Movie prime

राजस्थान में मुहर्रम जुलूस पर हो गया बड़ा बवाल, चूरू में नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या; सीकर में भी जमकर चले लाठी डंडे 

चूरू में तो मुहर्रम जुलूस के दौरान एक नाबालिग लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद इलाके में माहौल गरमा गया। जानकारी के अनुसार, करीब एक दर्जन लोगों ने आपसी विवाद के बाद नाबालिग के साथ मारपीट कर दी. अस्पताल में युवक को ले जाने ऊपर भी डोकर उसे बचा नहीं सके। 
 
Rajasthan News,Rajasthan Muharram,Rajasthan Muharram dispute,Muharram Dispute in Rajasthan,Churu News,Sikar Muharram dispute,Churu Muharram Dispute,Dholpur Muharram Dispute,Churu Muharram news,rajasthan Muharram News,Muharram procession,tazia procession in rajasthan,मुहर्रम,मोहर्रम जुलूस,ताजिया जुलूस,चूरू,राजस्थान,मोहर्रम राजस्थान"

Rajasthan News: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  जिसके बाद कई इलाकों में तनातनी का माहौल बना हुआ है।  बता दे की राजस्थान में रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान अलग-अलग हिस्सों में विवाद के कई मामले सामने आये. वहीँ कई चित्रों में भारी संख्या में पुलिस फाॅर्स भी तैनात कर दी गई है. 

चूरू में युवक की हत्या 

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की चूरू में तो मुहर्रम जुलूस के दौरान एक नाबालिग लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद इलाके में माहौल गरमा गया। जानकारी के अनुसार, करीब एक दर्जन लोगों ने आपसी विवाद के बाद नाबालिग के साथ मारपीट कर दी. अस्पताल में युवक को ले जाने ऊपर भी डोकर उसे बचा नहीं सके। 

पुलिस के अनुसार 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की चूरू के डीएसपी (DSP) सुनील झाझड़िया ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान चूरू की गौरी कॉलोनी वार्ड 4 निवासी निवासी शाहरुख (17) अपने दोस्तों के साथ गया था. करीब शाम साढ़े 4 बजे जब शाहरुख सफेद घंटाघर के पास पहुंचा तो कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई.

करीब एक दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

सीकर में भी बवाल 

जानकारी के अनुसार बता दे की सीकर में भी ताजिया के जुलूस में विवाद हो गया. दरअसल मुहर्रम पर निकाले गए ताजिया जुलूस के दौरान सीकर में ईदगाह रोड पर विवाद हुआ. यहां हाइदोस खेलते वक्त कुछ युवक आपस में उलझ गए और एक दूसरे पर लाठी-डंडों के साथ मारपीट करने लगे. 

पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति को किया कंट्रोल 

बता दे की मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति को कंट्रोल किया. गनीमत रही की किसी भी तरह की कोई नुकशान की खबर नहीं है . इसके बाद तजिए का जुलूस शांतिपूर्वक निकला गया. सीकर में हुए विवाद का एक वीडियो भी सामने आया. इस दौरान भीड़ में धक्काबाजी भी देखने को मिली.