जुर्मबीकानेरराजस्थान

Cyber Crime: साधु और ज्योतिषी बनकर लोगों से ठगी के आरोप में बीकानेर के युवक सहित 30 ठग गिरफ्तार

THE BIKANER NEWS:- जयपुर। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने करधनी थाने में प्रेसवार्ता में बताया कि साइबर ठगों ने जयपुर को सुरक्षित ठिकाना बना लिया था। कमिश्नरेट की वेस्ट जिला पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए 4 थाना क्षेत्रों में 30 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया।

दो नाबालिग को निरुद्ध किया।

ठगों के 200 से अधिक बैंक खाते मिले हैं, जिनमें 30 करोड़ से ज्यादा के ट्रांजेक्शन मिले हैं। हैरान कर देने वाली बात ये है कि आरोपी साधु बनकर लोगों से ठगी करते थे।

 जानकारी व सबूत के आधार पर 135 बैंक खाते, 64 यूपीआइ आइडी व 20 एटीएम विद अकाउंट सीज करवाए गए।
सीज करवाए अकाउंट में कितनी राशि है, संबंधित बैंकों से इसकी जानकारी मांगी है। आरोपियों के कब्जे से 7 लैपटॉप, 21 कम्प्यूटर, एलईडी, 64 मोबाइल, 22 सिमकार्ड, 67 एटीएम कार्ड, 17 बैंक पासबुक, 6 चेक बुक, 57 चार्जर, 2 पासपोर्ट सहित डिजिटल उपकरण बरामद किए हैं
कालवाड़ थाना पुलिस ने ज्योतिष बनकर ठगी कर रहे सीकर के लक्ष्मणगढ़ निवासी विक्रम भार्गव, बीकानेर के गंगाशहर निवासी विकास कुमार भार्गव व सीकर के फतेहपुर निवासी सचिन भार्गव को पकड़ा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!