Movie prime

अब मोबाइल पर घर बैठे बनाया जा सकेगा इलाज के लिए सरकारी कार्ड

 
अब मोबाइल पर घर बैठे बनाया जा सकेगा इलाज के लिए सरकारी कार्ड
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर | आयुष्मान कार्ड के लिए अब किसी ई-मित्र केंद्र या अस्पतालों की निर्भरता नहीं रहेगी। केंद्र सरकार ने नया पोर्टल लांच कर कार्ड बनाना आसान कर दिया है। घर बैठे मोबाइल पर अब आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकेगा। इसके लिए आयुष्मान एप और आधार फेस आरडी एप।डाउनलोड करना होगा। एप में यूजर गाइड को फॉलो कर कार्ड बनाया जा सकेगा। अब लाइन लगाकर इंतजार करने का झंझट समाप्त हो जाएगा। पूर्व में नवजात बच्चों का भी अंगूठा लिया जाता था। ऐसे में कई बार अंगूठा।साफ नहीं आने के कारण आयुष्मान कार्ड बनाने से बच्चे वंचित हो जाते थे। अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। अब पांच साल तक के बच्चों का इलाज माता-पिता के कार्ड से हो सकेगा। पांच साल से कम उम्र के बच्चे यदि कार्ड बनाने से वंचित हो गए हैं, तो उन्हें अब इलाज से अछूता नहीं होना पड़ेगा