आतिशी आज करेगी नई पारी की शुरुआत,4.30 बजे लेगी शपथ
Sep 21, 2024, 14:23 IST
THE BIKANER NEWS नई दिल्लीः आतिशी आज दिल्ली सीएम पद की शपथ लेंगी lआज शाम को 4.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा l आतिशी के साथ पांच कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगेl जिसमें गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत भी शपथ लेंगेl राष्ट्रपति ने अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा स्वीकार किया था. राष्ट्रपति ने आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त किया था. विधायक दल की बैठक में ही आतिशी के नाम पर सहमति बनी थीl जिसमें आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला हुआ. आतिशी दिल्ली के कालका जी से विधायक हैंl बता दें की मंगलवार (17 सितंबर ) को अरविंद केजरीवाल ने एलजी विनय कुमार सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया थाl वहीं आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा पेश कियाl और इसके बाद आज आतिशी आज दिल्ली सीएम पद की शपथ लेंगीl