Movie prime

कसौटी नाथ मंदिर (हनुमान मंदिर) में भव्य आयोजन

 
कसौटी नाथ मंदिर (हनुमान मंदिर) में भव्य आयोजन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-कसौटी नाथ महादेव मंदिर में स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिमा का विशेष श्रृंगार, सुंदरकांड, महाआरती, महाप्रसाद और ऑनलाइन बड़े पर्दे पर रामलला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण किया गया।
अविरल सेवग, हिमांशु भोजक, मुदित मारू, नीतेश मारू, कंवर लाल सेवग, मंयक शर्मा, कृष्णा शर्मा, अश्विनी कुमार शर्मा, एडि.नरेंद्र, मनोज कुमार, पार्थ, चिन्मया शर्मा की अहम भूमिका रही।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/EObdfo52YV02GbmJloi2fI