Movie prime

देश के 75वे गणतंत्र दिवस पर जारी होगा 75रुपये का चांदी से बना सिक्का

 
देश के 75वे गणतंत्र दिवस पर जारी होगा 75रुपये का चांदी से बना सिक्का

THE BIKANER NEWS:-देश के 75वे गणतंत्र दिवस पर भारत सरकार आज शुक्रवार 26जनवरी को 75रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है।75वे गणतंत्र दिवस पर जारी होने वाला इस सिक्के की 44 मिलीमीटर गोलाई और वजन 40ग्राम संभावित होगा।जो शुद्ध चांदी से बना है।इस के एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह स्तंभ शीर्ष होगा।उसकी बाई परिधि पर देवनागरी लिपी में भारत लिखा होगा।दूसरी तरफ पुरानी संसद के सामने नई संसद को दिखाया गया होगा।इस खास 75 रुपये के सिक्के को मुंबई टकसाल ने तैयार किया है।यह कभी प्रचलन में नही आएगा।बीकानेर के सुधीर लुणावत के अनुसार इससे पहले भी देश मे अलग अलग अवसर पर 9बार जारी हो चुका है 75 रुपये का सिक्का