बीकानेर के जोशी महानायक अमिताभ बच्चन के जन्म दिवस पर करते है कई नेक कार्य:-पढ़े खास रिपोर्ट
Sep 19, 2024, 15:02 IST
THE BIKANER NEWS:-बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सर के यू तो पूरी दुनिया मे करोड़ो प्रशंसक है जो उनके लिए कुछ भी कर सकते है। ऐसा ही एक प्रसंशक मरु नगरी बीकानेर में भी है जिसको बच्चन साब खुद 'सबसे बड़ा फैन' कहते है। जी हां बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी अमित जोशी उनका नाम है। जोशी हर साल अमिताभ बच्चन जन्म दिवस 11 अक्टूबर को अनोखे और अलग अंदाज में मनाते है। उनकी लंबी उम्र के लिए पूजा पाठ करना हवन करना, गरीबो को खाना खिलाना हो,उनके नाम से पेड़ लगाना हो,किसी गरीब या असहाय बच्चे की शिक्षा के क्षेत्र में मदद करनी हो ऐसे कई नेक कार्य करते आये है। साथ ही उनके नाम से वर्ल्ड ब्लड़ डे पर भी ब्लड़ डोनेशन कैम्प लगवाकर खुद भी ब्लड डोनेशन करते है और भी लोगो को प्रेरित कर ब्लड एकत्रित कर अस्पतालों में जरूरतमंद मरीजो के लिए जमा भी कराते है । उन्होंने अपने घर का नाम भी "Big B' रखा है। जोशी ने कोरोना काल मे भी जरूरतमंद लोगों तक मास्क सेनेत्राइज़ की बोतल दवाइयां राशन आदि कई सामान पहुचाया है और लोगो की मदद की है। जोशी ने महानायक की एक भी ऐसी फिल्म नही है जो देखी ना हो। उनकी हर अदा को कॉपी करते है। जोशी जब भी मुम्बई जाते है तो बच्चन साब से निजी तौर पर मुलाकात करते ही आते है। आने वाले जन्म दिवस वाले दिन भी जोशी हवन पूजा पाठ कर के गरीब लोगों को खाना फल आदि विरतण करेगे। 