Movie prime

राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में गांधी जयंति / शास्त्री जयंति उत्सव व निपुण भारत मेले का आयोजन हुआ

 
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में  गांधी जयंति / शास्त्री जयंति उत्सव व निपुण भारत मेले का आयोजन हुआ
THE BIKANER NEWS:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट बीकानेर में आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंति / शास्त्री जयंति उत्सव व निपुण भारत मेले का आयोजन हुआ । अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दास किराडू. ने बताया कि उक्त मेले में कक्षा 1 से 3 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न स्टॉल तैयार की गई। मेले में आर्ट, क्राफ्ट,स्टोरी मेकिंग, टॉय मेकिंग, स्टोरी टेलिंग, ग्रुप वर्क एवं रोल प्ले का प्रदर्शन हुआ । आयोजन के सफल संचालन में विद्यालय की तरफ से दिनेश कुमार बिस्सा, देवेन्द्र जाखड, कविता जोशी, अर्चना भटनागर,आशा व्यास, प्रतिमा भायिंक, मनोज चौधरी, शिव कुमार पुरोहित, सुनिता राठौड, हुस्ना बानो, इन्दुबाला खत्री, हेमलता का विशेष योगदान रहा । उप प्राचार्य मंजुला गौड ने गांधीजी और शास्त्रीजी के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये प्राचार्य श्री कमल भारद्वाज ने समस्त कार्मिकों, प्रतिभागियों, सफल छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया ।