राममय हुआ पूरा मोहल्ला सब ने की राम परिक्रमा
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-बजरंग कॉलोनी विकास समिति के द्वारा आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बजरंग कॉलोनी के हनुमान मंदिर से राम परिक्रमा की गई।
समिति के ज्योतिप्रकाश आचार्य एवम पंकज व्यास ने बताया कि आज अयोध्या मे मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हुई है,जिसके उपलक्ष्य मे हर सनातनी का धर्म होता है कि आज अयोध्या मे नही पहुंच पाए लेकिन अपने क्षेत्र मे प्रभु श्रीराम का गुणगान करे।
यही शुद्ध विचार करके समिति ने बजरंग कॉलोनी, उस्ता बारी, दशनाम गोस्वामी मोहल्ला, कोठारी कुंआ आदि क्षेत्र मे घूम घूम कर राम जी के नाम की परिक्रमा की। पूरी परिक्रमा मे रामजी ओर हनुमान जी की झांकी के साथ ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ जय श्रीराम का उद्घोष होता रहा।
परिक्रमा मे रामकुमार आचार्य, पंडित भाईश्री, इंद्रा व्यास, चंद्रकांता आचार्य, राधे सुथार,गजानंद सुथार,सोयम सैन, जय श्री कृष्ण सुथार, सवाई मारू,भव्या मारू,कृष्णा मारू,सम्यक आचार्य,तन्वी व्यास,पवन व्यास, मुकुल आचार्य,संकेत आचार्य,अवि आचार्य,देवांश मारू आदि उपस्थित थे।
परिक्रमा पूर्णाहुति पर हनुमान चालीसा और आरती करके विश्राम पर सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया।
बीकानेर और देश दुनिया की ख़बर्रे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ k व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇👇👇👇