Movie prime

Haryana News : हरियाणा में 2200 तालाबों का पहले फेज में होगा सुधारीकरण, इन सड़कों का भी किया जाएगा 18 फीट चौड़ीकरण 

पहले फेज में 2200 सुधार तालाबों का सुधारीकरण हरियाणा द्वारा करवाया जाएगा। यह बात केबिनेट मंत्री ने हिसार में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग के बाद कही।

 
इन सड़कों का भी किया जाएगा 18 फीट चौड़ीकरण

Haryana News : हरियाणा सरकार पहले फेज में 2200 तालाबों के सुधारीकरण का काम करवाएगी। प्रदेश में कुल 19 हजार तालाब हैं। जिनमें 6 हजार तालाबों में गाद भरी हुई है।

पहले फेज में 2200 सुधार तालाबों का सुधारीकरण हरियाणा द्वारा करवाया जाएगा। यह बात केबिनेट मंत्री ने हिसार में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग के बाद कही। haryana News

उन्होंने कहा कि पंचायत की जमीन पर जिन लोगों ने घर बना लिया था। वह तालाब की जमीन पर न हो और ना किसी फिरनी में हो, उन लोगों को सरकार द्वारा मालिकाना हक दिया जाएगा।

500 वर्ग गज तक की जमीन के प्लॉट का मालिकान हक दिया जाएगा। 2004 के कलेक्टर रेट के अनुसार उनको पैसा देना होगा। मार्केटिंग बोर्ड़ की जो सड़कें 12 फीट चौड़ी हैं, उनको PWD B&R विभाग को हैंडओवर किया जाएगा। haryana News

इन सड़कों को 18 फीट चौड़ा बनाया जाएगा। वहीं उन्होनें कहा खेतों के जो रास्ते 3 करम के हैं, पंचायत विभाग द्वारा उन्हें पक्का किया जाएगा।haryana News