वीर साहू पर टुटा दुखों का पहाड़, ‘क्वीन’ ने दुनिया को कहा अलविदा...सोशल मिडिया पर पोस्ट शेयर कर दी ये जानकारी
Sapna Choudhary Pat: सपना चौधरी हरियाणा राजस्थान के साथ साथ देश भर में खूब नाम कमाया है। हमेशा चौधरी अपने डांस को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। बता दे की उनकी दीवानगी का अंदाजा आप को तब लगेगा जब वो स्टेज डांस करती है। दूर दराज से लोग उनके वीडियो देखने आते है।
सपना चौधरी व उसके पति वीर साहू ने दी ये जानकारी
बता दे की सोशल मिडिया पर सपना चौधरी व उसके पति वीर साहू ने ऐसी खबर शेयर की है जिसे पढ़कर आपका दिल भर आएगा। उन्होंने पोस्ट के साथ-साथ वीडियो भी शेयर की है।
वीर साहू की पेट डॉग ‘क्वीन’ इस दुनिया में नहीं रहा
बता दें कि सपना चौधरी और वीर साहू की पेट डॉग ‘क्वीन’ अब इस दुनिया में नहीं रही। सपना चौधरी ने यह खबर सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद फैंस भी काफी दु:खी हैं।
क्वीन कोई साधारण पालतू जानवर नहीं थी वह सपना और वीर के बेटे पोरस की दोस्त, उनके परिवार का अभिन्न हिस्सा थी। वीर साहू ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह क्वीन को फूलों की माला चढ़ाकर अंतिम विदाई दे रहे हैं।
वीर के गाने ‘खलनायक’ में भी साथ दिया। सपना को तो क्वीन सबसे ज्यादा प्यारी थी। वीर ने लिखा, “जब पोरस पूछेगा कि क्वीन कहां गई, तो जवाब देना मुश्किल होगा। वह 11 साल की थी, रानी थी, और रानी की तरह ही रही।