Girls Hostel : हरियाणा इस विश्वविद्यालय में 7.20 करोड़ रुपये से लड़कियों के लिए बनेगा एसी हॉस्टल
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 7.20 करोड़ रुपए की लागत से एसी छात्राओं के लिए नया हॉस्टल भवन बनाया जाएगा। विश्वविद्यालय को हॉस्टल भवन के लिए केंद्र सरकार से 3.60 करोड़ रुपए की ग्रांट मंजूर हो चुकी है। निर्माण कार्य के लिए 90 लाख रुपए की राशि भी जारी की गई है।
एससी गर्ल्स हॉस्टल निर्माण के लिए शेष 50 प्रतिशत राशि तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से जारी की जानी है। इसके लिए विभाग को मांग भेजी है। ग्रांट मिलने के बाद जल्द विवि में नए एसी गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण शुरू हो सकता है। अभी चार गर्ल्स और चार ब्वॉयज हॉस्टल हैं। विवि में नए कोर्स व सीटों की संख्या बढ़ने के कारण नए हॉस्टलों की भी जरूरत है।
एसी गर्ल्स हॉस्टल के अलावा विवि ने तकनीकी शिक्षा विभाग को एक गर्ल्स और एक ब्वॉयज हॉस्टल की डिमांड भेजी थी। जिस पर नए गर्ल्स हॉस्टल के लिए विभाग ने हॉस्टल भवन की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट मांगी है। डीपीआर मिलने के बाद विभाग से जल्द एक और नए गर्ल्स हॉस्टल के लिए मंजूरी मिल सकती है। विवि ने टीचिंग ब्लॉक नंबर आठ की डिमांड भी तकनीकी शिक्षा विभाग को की है।
एक रूम चार से पांच छात्राओं को अलॉट
जीजेयू कुलसचिव प्रो. विजय कुमार ने बताया कि फिलहाल जीजेयू कैंपास में गर्ल्स हॉस्टलों की कमी है, हालांकि अभी चार गर्ल्स हॉस्टल विवि में हैं, लेकिन यह अपर्याप्त हैं। यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाली अधिकतर छात्राएं हॉस्टल की डिमांड कर जीजेयू में नए एसी गर्ल्स हॉस्टल के लिए केंद्र सरकार से 3.60 करोड़ रुपए की ग्रांट मंजूरी मिली है, 90 लाख रुपए की पहली किस्त भी आ चुकी है। आधी राशि हरियाणा सरकार से मिलेगी। एक और गर्ल्स हॉस्टल के लिए भी तकनीकी शिक्षा विभाग ने डीपीआर मांगी है।