Summer Special Train : रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, आगरा मंडल चलाएगा 32 समर स्पेशल ट्रेन
आगरा मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर गाडिय़ों के आरक्षित कोचों के निकट रेलवे सुरक्षा बल, वाणिज्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक, मुय टिकट निरीक्षक उपस्थित रहकर स्टेशनो पर ग्रीष्मकालीन भीड़ को मॉनीटर कर रहे हैं।
Summer Special Train : यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने और गाड़ियों में भीड़ प्रबंधन के लिए आगरा मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में मंडल के प्रमुख स्टेशन आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन एवं आगरा फोर्ट स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल व अन्य निरीक्षक स्टाफ मुस्तैद बना हुआ है।
उधर, आगरा रेल मंडल की ओर से इस समर सीजन में कुल 32 समर स्पेशल ट्रेनों का विभिन्न दिशाओं में संचालन किया जा रहा है, जो यात्रियों की परेशानी कम करेगा। गीष्म ऋतु के चलते इन दिनों ट्रेनों में आरक्षित टिकट नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते ट्रेनों में लबी वेटिंग बनी हुई है। समर स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की कुछ मुश्किलें कम करेंगी। वहीं, अपे्रल माह में इन ट्रेनों के अभी तक 256 फेरे लगाए जा चुके हैं।
इस प्रकार अप्रैल, मई और जून तीनों महीनों में कुल 730 फेरे लगाए जाएंगे। आगरा मंडल की यह पहल यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ सुरक्षित, समयनिष्ठ और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग
ग्रीष्मकालीन भीड़ को देखते हुए सभी स्टेशनों और गाडिय़ों में स्वच्छ और अच्छा लिनेन, खान.पान की अच्छी सुविधाएं, गाडिय़ों और स्टेशनों पर विद्युत और प्रकाश की सुविधाओं की उचित व्यवस्था की देखरेख के लिए संबंधित
अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं।
आगरा मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर गाडिय़ों के आरक्षित कोचों के निकट रेलवे सुरक्षा बल, वाणिज्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक, मुय टिकट निरीक्षक उपस्थित रहकर स्टेशनो पर ग्रीष्मकालीन भीड़ को मॉनीटर कर रहे हैं।
कुछ ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें इस प्रकार से
आगरा मंडल की ओर से आगरा-ग्वालियर और मथुरा-गंगापुरसिटी लाइन पर विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन संया 01441 पुणे-हजरत निजामुद्दीन 15 अपे्रल से 27 मई तक, ट्रेन संया 01442 हजरत निजामुद्दीन-पुणे 16 अप्रेल से 28 मई तक, 05062 टनकपुर-मथुरा कैंट 1 अप्रेल से 30 जून, 05061 मथुरा कैंट-टनकपुर 1 अपे्रल से 30 जून , 04191 मथुरा जंक्शन-गंगापुर सिटी 1 अप्रेल से 30 जून एवं 04192 गंगापुर सिटी- मथुरा जंक्शन 1 अप्रेल से 30 जून तक संचालन होगा।