बीकानेर:- पीबीएम अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर्स ने जरूरत पड़ने पर बॉर्डर पर घायल भारतीय सैनिकों की चिकित्सा सेवा करने की जताई इच्छा,प्राचार्य डॉ गुजन सोंनी ने की सराहना
इस पहल की सराहना करते हुए, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने नर्सिंग ऑफिसर्स के जज्बे को सम्मान दिया। प्राचार्य ने कहा, "नर्सिंग ऑफिसर्स की यह भावना अत्यंत प्रेरणादायक है। जरूरत पड़ने पर उनकी मांग को सक्षम स्तर पर रखा जाएगा, ताकि उनकी देशसेवा की भावना को पूरा समर्थन मिल सके।"
अस्पताल प्रशासन ने भी इसे देशभक्ति और मानवता की सेवा का अनुकरणीय कदम बताया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमारे नर्सिंग ऑफिसर्स न केवल अस्पताल में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं, बल्कि राष्ट्रीय संकट के समय भी अपनी सेवाएं देने को तैयार हैं।"
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव चरम पर है, और भारतीय सेना को हर स्तर पर सहयोग की आवश्यकता है। नर्सिंग ऑफिसर्स की यह पहल सेना और देशवासियों के लिए एक बड़ा संबल साबित होगी।
*इन्होने की बॉर्डर एरिया मे ड्यूटी लगाने की मांग*
भवानी शंकर टाक, रवि आचार्य, अनिल चौधरी, श्योपत राम गोदारा, भूपेंद्र सिंह, रमन मीणा, अशोक जाजू, बलवीर सिंह, सूर्यकान्त गौड़, राजेंद्र कालवा, विकास खिचड़, आशीष भार्गव कैलास भुआल आदि ने अपनी ड्यूटी बॉर्डर एरिया मे ड्यूटी लगाने हेतु सहमति पत्र एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी को दिया.