BPL Card Policy Change: हरियाणा सरकार ने BPL कार्ड के नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब परिवार के हर सदस्य की होगी जांच
BPL Card Policy Change: सरकार ने अब राशन कार्ड में शामिल फर्जी नामों को हटाने की योजना बनाई है। सरकार के नए नियम के अनुसार अब राशन कार्ड में जितने भी लोगों के नाम शामिल है, उन सभी का ईकेवाईसी करवाया जाएगा। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उसका राशन कार्ड से नाम हट जाएगा और जिनके ईकेवाईसी करवाई गई, उनको ही राशन दिया जाएगा। डिपो से सरकारी राशन लेने के लिए अब परिवार के सभी सदस्यों को ई केवाइसी करानी जरूरी है। सरकार की तरफ से इस आदेश की प्रति सभी निरीक्षकों को भेज दी है। उन्हें डिपो धारकों को इस आदेश के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कहा है, ताकि जल्द ई केवाइसी का काम पूरा किया जा सके।
ई केवाइसी होने के बाद परिवार का कोई भी सदस्य डिपो से राशन ले सकता है। अभी तक परिवार के मुखिया की ही बायोमीट्रिक हाजिरी लगती थी। परिवार के सभी सदस्यों की ई केवाइसी करने से पता चल जाएगा कि वर्तमान में परिवार में कितने सदस्य हैं। साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि यह परिवार कहीं और राज्य में तो राशन नहीं ले रहा। सरकार को पता चला है कि लोग फर्जीवाड़ा कर रहे हैं।BPL Card Policy Change
ई-केवाइसी ऐसे कराएं
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को ई-केवाइसी मोबाइल एप्लीकेशन मेरा ई केवाइसी पर फेस आथेंटिकेशन (चेहरा प्रमाणीकरण) करके रजिस्टर किया जा सकता है। ओटीपी के माध्यम से यह प्रमाणीकरण संभव हो सकेगा। लाभार्थी परिवार के सभी सदस्य चेहरे के जरिये रजिस्ट्रेशन के बाद राशन की सुविधा ले सकते हैं।BPL Card Policy Change
फरीदाबाद के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के नियंत्रक आदित्य कौशिक ने बताया कि सरकार का आदेश आया है कि परिवार के सभी सदस्यों को ई केवाइसी कराना जरूरी है, वरना राशन मिलने में दिक्कत हो सकती है। भविष्य में राशन कार्ड रद भी किया जा सकता है। इसलिए आमजन से अपील है कि वह जल्द ई केवाइसी कराएं।BPL Card Policy Change