Movie prime

Bullet train station : राजस्थान के इन नौ जगहों पर होगा बुलेट ट्रेन का ठहराव, किसानों पर होगी धनवर्षा 

राजस्थान के सात जिलों के 335 गांवों से होकर निकलने वाला है। इस रेलवे ट्रैक को बनाने के लिए किसानों की आने वाले जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा। इसके बदले में प्रोजेक्ट के तहत किसानों को मार्केट रेट का चार गुना मुआवजा दिया जाएगा।
 
Bullet train station : राजस्थान के इन नौ जगहों पर होगा बुलेट ट्रेन का ठहराव, किसानों पर होगी धनवर्षा 

दिल्ली से मुंबई तक चलने वाली बुलेट ट्रेन राजस्थान को देश व विदेश में नई पहचान देने वाली है। बुलेट ट्रेन की 350 किलोमीटर की स्पीड से ही राजस्थान का विकास रफ्तार पकड़ने वाला है। बुलेट ट्रेन का हाई स्पीड ट्रैक राजस्थान के सात जिलों के 335 गांवों से होकर निकलने वाला है। इस रेलवे ट्रैक को बनाने के लिए किसानों की आने वाले जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा।

इसके बदले में प्रोजेक्ट के तहत किसानों को मार्केट रेट का चार गुना मुआवजा दिया जाएगा। यह मुआवजा किसानों की किस्मत खोलने वाली है और यह धनवर्षा राजस्थान के दूसरे जिलों की प्रॉपर्टी का उछाल लेकर आने वाला है। बुलेट ट्रेन ट्रैक बनाने को लेकर भीलवाड़ा में प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत की थी।

जहां पर प्रोजेक्ट के बारे में बताया था कि जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी उनको मार्केट रेट से चार गुना मुआवजा दिया जाएगा। ऐसे में इस प्रोजेक्ट के तहत किसानों को ज्यादा मुआवजा मिलने वाला है।
 
राजस्थान में इन नौ जगह पर बनेगा बुलेट ट्रेन स्टेशन 

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की दो हिस्सों में निर्माण किया जा रहा है। पहले हिस्से में मुंबई से अहमदाबाद के लिए निर्माण हो रहा है। इसके बाद अहमदाबाद से दिल्ली के लिए निर्माण होगा। इसमें अहमदाबाद से दिल्ली तक 875​ किलोमीटर लंबा रुट होगा। इसमें से 657 किलोमीटर की दूरी राजस्थान में होगी। ऐसे में जहां पर सात जिले के 335 गांवों से यह रेलवे ट्रेन निकलेगी।

इसमें अहमदाबाद से दिल्ली तक 11 रेलवे स्टेशन बनेंगे, जहां पर बुलेट ट्रेन का ठहराव होगा। इसमें से नौ बुलेट ट्रेन स्टेशन राजस्थान में होंगे। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत यह स्टेशन जयपुर, अजमेर, बहरोड, शाहजहांपुर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और खेरवाड़ा में बनाए जाएंगे। यहां पर स्टेशन के निर्माण के साथ ही इस क्षेत्र में विकास के नए रास्ते व रोजगार के अवसर खुलेंगे।