Movie prime

National Highway: दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे का निर्माणकार्य रुका, जानिए वजह

 
National Highway: दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे का निर्माणकार्य रुका, जानिए वजह

Delhi Katra expressway: दिल्ली से कटरा तक बन रहे एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य रुक गया है। हालांकि इस एक्सप्रेस वे का दिल्ली से हरियाणा तक निर्माण हो चुका है, लेकिन पंजाब के क्षेत्र में जमीन के अधिग्रहण को लेकर मामला बीच में अटाक हुआ है।

इसके कारण पंजाब की सीमा में एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य रुका हुआ है। वहां पर किसानों द्वारा जमीन के मुआवजे को लेकर अड़े हुए हैं और वह अपनी जमीन का ज्यादा मुआवजा की मांग कर रहे हैं।

इसी कड़ी में पंजाब के श्रीहरगोबिंदपुर साहिब के गांव भर्थ और नंगलझोर में दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस वे के लिए जमीन का अधिग्रहण किया था, लेकिन किसानों ने जमीन का कम मुआवजा बताकर 24 घंटे ही जमीन पर फिर से कब्जा कर लिया।

प्रशासन ने 800 मीटर जमीन पर से किसानों से कब्जा छुड़ाया था। इस दौरान पुलिस और किसानों में झड़प भी हुई थी, जिसमें सात किसान घायल हो गए थे।

बुधवार को किसानों ने महिलाओं और बच्चों के साथ कब्जे वाली जगह पर मार्च निकाल कर दोबारा कब्जा कर लिया। यहां किसानों ने मिट्टी डाल उस पर किसान संगठन के झंडे गाड़ दिए।

किसान नेता सविंदर सिंह चताला ने कहा कि यह जमीन उनकी जिंदगी और मौत का सवाल है और वह अपनी जमीन को कौड़ियों के भाव नहीं देंगे।

इसी तरह पंजाब के काहनूवान के गांव सलाहपुर में भी बुधवार को दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस वे की जमीन का कब्जा लेने पहुंची जिला प्रशासन की टीम का किसानों ने विरोध किया। इसके
बाद टीम लौट गई।

यह है जिला प्रशासन और किसानों के बीच विवाद

दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस-वे के तहत बटाला तहसील का 20 किलोमीटर क्षेत्र लंबा है। इसमें से चार किलोमीटर का नेशनल हाईवे अथारिटी को अभी तक कब्जा नहीं मिल पाया है।

जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र में करीब 40 लाख रुपये प्रति एकड़ रेट तय किया गया है, जबकि किसान एक करोड़ के मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

किसानों ने फिलहाल जमीनों का कोई पैसा नहीं लिया है। किसान विगत तीन वर्ष से अधिग्रहीत जमीनों पर लगातार खेती भी करते आ रहे हैं।