Haryan Punjab Weather: भीषण गर्मी से पंजाब-हरियाणा में राहत की उम्मीद, इन तारीखों में हो सकती है बारिश
Haryana Punjab Weather Update : हरियाणा के साथ पंजाब और देश भर में गर्मी का दौर चल रहा है। इसी बिच अच्छी खबर ये आ रही है की जल्द ही इन प्रदेशों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है।
वहीँ फिलहाल मौसम ने अप्रैल महीने के पहले ही हफ्ते में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। सोमवार को दोनों राज्यों के कई शहरों का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। Weather Update
9 अप्रैल तक रहेगा गर्मी का कहर जारी
मौसम विभाग ने 8 और 9 अप्रैल के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है, जिसमें अत्यधिक गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है।
10 अप्रैल से बदलेगा मौसम
Weather Update वहीं, 10 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बठिंडा एयरपोर्ट के नजदीकी इलाके में अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 8.2 डिग्री अधिक था।
वहीं राज्य में गर्मी ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है। आने वाले दिनों में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। वहीँ बिजली की मांग में तेज़ी आई है और कई जगहों पर लोड बढ़ने की वजह से कटौती की आशंका भी जताई जा रही है।Weather Update