Haryana News : हरियाणा में SC एवं OBC के छात्रों को बड़ी सौगात, CM सैनी ने की ये घोषणा
Movie prime

Haryana News : हरियाणा में SC एवं OBC के छात्रों को बड़ी सौगात, CM सैनी ने की ये घोषणा

देश के CM रविवार शाम गुरुग्राम में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय सैनी सेवा समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सीएम सैनी ने SC और OBC छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है । 
 
CM सैनी ने की ये घोषणा

Haryana News  : हरियाणा सरकार अक्सर प्रदेश में गरीब लोगों को लेकर कई योजना चलती रहती है।  जिसका लाभ उन्हें सीधा सीधा मिलता है अब इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने  SC और OBC छात्रों को बड़ी सौगात दी है। 


अधिक जानकारी के लिए बता दे की प्रदेश के CM रविवार शाम गुरुग्राम में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय सैनी सेवा समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सीएम सैनी ने SC और OBC छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है । 


देश के किसी स्कुल में पढने पर मिलेगी छात्रवृत्ति 

नायब सैनी ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से देश के किसी भी सरकारी कॉलेज में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले सभी एससी और ओबीसी छात्रों को पूरी छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए एक पोर्टल बनाया जाएगा। Haryana News 

उन्होंने कहा कि गरीबों का कल्याण-उत्थान हमारा संकल्प था, संकल्प है और संकल्प रहेगा। इसलिए विकास का हमारा आधार गरीब का सशक्तिकरण है। लास्ट माइल डिलीवरी पर फोकस ने इन वर्गों का जीवन बदल दिया है। वंचितों की सेवा का यह संकल्प ही सच्चा सामाजिक न्याय है। 

20 लाख रुपये तक का ऋण 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए क्रीमीलेयर की आय सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये वार्षिक की है तथा पिछड़ा वर्ग-बी को पंचायती राज संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण दिया है।


 उन्होंने कहा कि गरीब के लिए बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना बहुत मुश्किल है। इसलिए पिछड़े वर्गों के 3 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चों की देश में पढ़ाई के लिए 15 लाख रुपये तक तथा विदेश में पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये तक का ऋण 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर दिया जाता है। Haryana News