Haryana News: विधवाओं महिलाओं को हरियाणा सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 3 लाख रूपए देकर बनाएगी आत्मनिर्भर
Haryana News हरियाणा सरकार अक्सर प्रदेश में कमजोर और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए कई योजनाएं चलाती रहती है। अब ऐसे में प्रदेश सरकार ने एक नई पहल शरू की है जिसके तहद प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी।
बता दे की हरियाणा CM नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 3 लाख रुपये तक की ऋण योजना चला रही है।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की इस योजना के तहत महिलाओं को निजी व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण मुहैया कराया जाता है।
जानें किस मिलेगा 3 लाख ऋण का लाभ ?
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम की इस योजना के तहत वे महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये या इससे कम है तथा जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष है। Haryana News
उन्होंने बताया कि बैंक ऋण पर लगने वाले ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा सब्सिडी के रूप में की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रुपये तथा अवधि 3 वर्ष, जो भी पहले हो, है। इसमें विभिन्न गतिविधियों जैसे बुटीक, सिलाई-कढ़ाई, ई-रिक्शा, मसाला अचार इकाईयां, खाद्य प्रसंस्करण, कैरी बैग निर्माण, बेकरी, रेडीमेड गारमेंट्स तथा अन्य कोई भी कार्य, जिसे करने में महिलाएं सक्षम हों, के लिए ऋण दिया जाता है। Haryana News