Haryana New Highway : हरियाणा में इन किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा, इस नए फोरलेन हाईवे का रास्ता हुआ साफ
अब गुरुग्राम जिले की सीमा में करीब 13 किलोमीटर स्टेट हाईवे को 21.300 किलोमीटर से 34.800 किलोमीटर तक फोर लेन बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। दिसंबर 2023 में भूमि अर्जन अधिनियम की धारा 11 के तहत नोटिस जारी किए गए।Haryana New Fourlane Highway
Haryana New Fourlane Highway : हरियाणा के लोगों का सफर अब और भी आसान होने वाला है। साथ साथ किसानों को भी मोटा पैसा मिलने वाला है। बता दे की गुरुग्राम-फरुखनगर-झज्जर मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। जिन किसानों और भू-मालिकों की जमीन इस मार्ग में आ रही है। इसका अधिग्रहण का मुआवजा जल्द ही भू-मालिकों को दिया जाएगा।
भूमि अधिग्रहण अधिकारी ने इसके लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को पत्र लिखकर पूरा रिकार्ड मांगा है। इससे पहले लोक निर्माण विभाग ने लोगों के दावे और आपत्ति सुनने के बाद सभी मामले निपटा लिए हैं।Haryana New Fourlane Highway
वन एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी इस मार्ग को लेकर काफी गंभीर हैं। चंदू और आसपास के कई गांव के लोगों ने पिछले सप्ताह राव नरबीर सिंह से मुलाकात इस मार्ग के जल्द निर्माण की मांग की थी। 2013 में गुरुग्राम से झज्जर तक इस मार्ग को फोर लेन बनाने की योजना बनाई गई। लेकिन उस समय झज्जर जिले में इस मार्ग का निर्माण कर छोड़ दिया गया।
अब गुरुग्राम जिले की सीमा में करीब 13 किलोमीटर स्टेट हाईवे को 21.300 किलोमीटर से 34.800 किलोमीटर तक फोर लेन बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। दिसंबर 2023 में भूमि अर्जन अधिनियम की धारा 11 के तहत नोटिस जारी किए गए।Haryana New Fourlane Highway
16 फरवरी 2024 तक इस सड़क के लिए अधिगृहित की जाने वाली जमीन के लिए जमींदारों से दावे और आपत्ति मांगी गई। छह आपत्ति दर्ज कराई गई। इसमें से तीन आपत्तियों को पिछले वर्ष आठ मई को जमीदारों और भूमि अर्जन अधिकारी के साथ हुई बैठक में ही निपटा लिया गया था।
चंदू गांव के सरपंच विकास यादव का कहना है कि फरुखनगर गुरुग्राम मार्ग फोरलेन बनने से जाम से छुटकारा मिल जाएगा। इसका निर्माण जल्द कराया जाए। इसके लिए वन एवं वाणिज्य मंत्री राव नरवीर सिंह से भी मांग की थी। उन्होंने भी अधिकारियों को इसकी निर्माण प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं।Haryana New Fourlane Highway
भूमि अर्जन अधिकारी व नायब तहसीलदार सुमन तेवतिया का कहना है कि भूमि अधिग्रहण की लगभग सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिन-जिन लोगों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। उनको जल्द मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से पूरा रिकार्ड मांगा गया है।
लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति
धनकोट चौक पर और चंदू गांव में लगने वाला जाम लोगों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। धनकोट चौक के आसपास से काफी सोसायटी विकसित हो गई हैं। इन सोसायटी के लोगों को भी इस चौक पर जाम का सामना करना पड़ता है।Haryana New Fourlane Highway
आसपास की सोसायटी और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने पिछले दिनों राव नरबीर सिंह से इस समस्या का समाधान करने की मांग की थी। राव नरबीर सिंह ने खुद धनकोट चौक का दौरा किया था। उस समय भी उन्होंने लोगों को इस रोड का जल्द निर्माण करने और जाम से निजात दिलाने का आश्वासन दिया था।