Haryana News : हरियाणा में सिर्फ 8 साल की बच्ची बनी SHO! कुर्सी पर बैठते बोली कुछ ऐसा की बजी चरों तरफ तालियां
Haryana News :राजकीय स्कूल कालबा की आठ साल छात्रा कुछ देर के लिए एसएचओ की कुर्सी पर बैठी। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वे एसएचओ ( SHO) बन गई हैं, क्या करेंगी। तब उसने कहा कि पहले तो सभी बदमाशों को जेल के बंद कर दूंगी। यह सुनकर सभी ने तालियां बजाई।
8 साल की बच्ची एसएचओ ( SHO) को देखा है। बता दें कि महेंद्रगढ़ के नारनौल में पुलिस थाना एसएचओ के रूप में Haryana News बताया जा रहा है कि कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला कालबा के छात्रों ने शिक्षक कृष्ण नंगली, जयवीर उप मुख्य अध्यापक, करण सिंह डीपीई व रतीराम केसीसी के निर्देशन में नांगल चौधरी शहर में स्थित पुलिस स्टेशन व डाकघर का भ्रमण किया।
छात्रों को पहले पुलिस स्टेशन घुमाया गया। जहां थाना प्रभारी छत्रपाल ने बच्चों का स्वागत किया। इस दौरान थाना प्रभारी कक्षा तीसरी की छात्रा की बातों सुनकर प्रभावित हो गए।Haryana News
उसके बाद बच्ची को एसएचओ की कुर्सी पर बैठाने के बारे में अपने उच्चाधिकारियों से पूछा। उच्चाधिकारियों की सहमति के बाद अन्नू को उन्होंने उसको एसएचओ की कुर्सी पर बैठाया।