Heavy Rain Alert : दिल्ली में ताबड़तोड़ बारिश का कहर, जानें 4 सितंबर तक कैसा रहेगा राजधानी में मौसम
Weather Update : मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के लिए आगामी 7 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि दिल्ली में इस दौरान एक्टिव मानसून की स्थिति बनी रहेगी, जिससे झमाझम बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
राजधानी दिल्ली में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने शहर की रफ्तार को धीमा कर दिया है। शुक्रवार की सुबह भी भारी बारिश के साथ हुई, जिससे सुबह-सुबह ही अंधेरा छा गया।
आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
29 अगस्त से 4 सितंबर तक दिल्ली में लगातार बारिश की संभावना है। खासतौर पर 31 अगस्त, 1 और 2 सितंबर को राजधानी में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। दिल्ली के सफदरजंग, पालम, लोधी रोड, आया नगर समेत कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।