Movie prime

Heavy Rain : पंजाब में बारिश ने तोड़ा 115 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें कब मिलेगी प्रदेश को राहत 

मौसम विभाग के अनुसार जिला पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, नवांशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, पटियाला और रोपड़ जिलों में रैड अलर्ट जारी है और 3 सितंबर के बाद मौसम के मिजाज में परिवर्तन की संभावना है।
 
Heavy Rain : पंजाब में बारिश ने तोड़ा 115 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें कब मिलेगी प्रदेश को राहत 

Punjab Rain Alert : मौसम का रौद्र रूप पंजाब में कहर बरपा रहा है। गत रात से लगातार बरस रहे बादलों ने प्रदेश के हर जिले को न सिर्फ भिगोया है बल्कि नदियां-नाले भी उफान पर है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में गत रात से  लगातार बारिश हो रही है। 

पंजाब में 115 वर्षों का रिकार्ड टूट गया

मौसम विभाग के अनुसार जिला पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, नवांशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, पटियाला और रोपड़ जिलों में रैड अलर्ट जारी है और 3 सितंबर के बाद मौसम के मिजाज में परिवर्तन की संभावना है। वहीं विभाग ने बताया कि पंजाब में 115 वर्षों का रिकार्ड टूट गया है। 

उधर, हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों से पंजाब की तरफ आने वाले बरसात के पानी से भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में पानी की आवक में बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है।

भाखड़ा बांध का जलस्तर रविवार शाम 167.62 फुट रिकार्ड किया गया है। भाखड़ा बांध के चारों गेट 3-3 तक खुले हुए है।  वहीं पंजाब-हरियाणा के सटे चीका के पास घग्गर दरिया का जलस्तर खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गया है।Rain Alert