Indian Railways:-: त्योहारी सीजन में तीन जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाये अतिरिक्त कोच,ये ट्रेने बदले मार्ग से होगी संचालित
Oct 18, 2024, 13:28 IST
THE BIKANER NEWS:- : त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रीभार के चलते रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन, बाडमेर-मथुरा-बाडमेर ट्रेन, बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं। इससे लंबी वेटिंग वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट स्टेशन पर तकनीकी कार्य के चलते अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस अब बदले रूट से संचालित होगी, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस शनिवार को नए रूट वाया फिरोजपुर, लोहियां खास, कपूरथला और जालंधर सिटी होकर चलेगी। यह ट्रेन तलवंडी, मोगा, जगराओं, लुधियाना और फगवाड़ा स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी। इसके अलावा, अमृतसर से अजमेर की ट्रेन 22 और 24 अक्टूबर को उत्तर रेलवे पर 15 मिनट के लिए रेगुलेट रहेगी।