Indian Railways: बीकानेर हावड़ा,जोधपुर हावड़ा सहित एक दर्जन ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित,
Oct 12, 2024, 11:05 IST
THE BIKANER NEWS:- जयपुर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल पर प्रयागराज स्टेशन के यार्ड में तकनीकी कार्य के चलते 17 से 20 अक्टूबर के बीच सियालदाह-अजमेर ट्रेन, गुवाहाटी बीकानेर ट्रेन समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। ऐसे में दिवाली पर घर आने—जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है रेलवे के अधिकारियों के अनुसार 17 और 18 अक्टूबर को हावड़ा-बीकानेर ट्रेन, जोधपुर हावड़ा ट्रेन प्रभावित रहेंगी। 17 से 20 अक्टूबर तक सियालदाह अजमेर ट्रेन, अजमेर-सियालदाह ट्रेन प्रभावित होंगी। 19 और 20 अक्टूबर को हावड़ा-जोधपुर ट्रेन, बीकानेर-हावड़ा ट्रेन और 19 को गुवाहाटी-बीकानेर ट्रेन बदले रूट के तहत आगरा कैंट, बीरांगना लक्ष्मीबाई मानिकपुर प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होकर संचालित होगी। 18 से 21 के बीच प्रयागराज भिवानी प्रयागराज ट्रेन कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज के बीच आशिक रूप से रह रहेगी। 17 से 21 अक्टूबर के बीच प्रयागराज बीकानेर प्रयागराज ट्रेन प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन तक संचालित होगी।