Indian Railway: रेल यात्रियों को बड़ी सुविधा, अब ट्रेन छूटने से 10 मिनट पहले भी मिलेगी टिकट
Indian Railway: भारतये रेलवे मंत्रालय के द्वारा तत्काल टिकट की बुकिंग की प्रक्रिया को बदल दिया गया है। 1 जुलाई से ही अपने आधार कार्ड से आईआरसीटीसी एप लिंक करना जरूरी कर दिया गया। टिकट बुकिंग में होने वाले सभी भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बतया है कि रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई आधार ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया शुरू करेगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक स्टेटमेंट में कहा कि इंडियन रेलवे के द्वारा जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई आधार ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है । इससे रियल यूजर्स को जरूरत के समय कंफर्म टिकट पाने में काफी मदद मिलेगी।Indian Railway
10 मिनट पहले ही बुक हो जाएगी तत्काल टिकट
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दिया कि अब ट्रेन खुलने के 10 मिनट पहले भी तत्काल टिकट बुक हो जाएगी। लेकिन यह टिकट बुक करने की अनुमति केवल जेनुइन यूजर्स को दी जाएगी। अब एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। अधिकारी ने कहा कि ई आधार प्रमारीकरण का प्रस्ताव ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए अब जरूरी हो गया है ताकि धांधली पर रोक लगाया जाए। जो भी संदिग्ध कहते हैं उन्हें पहचान कर उन्हें ब्लॉक किया जाएगा।Indian Railway
15 जुलाई से जरूरी है ओटीपी
15 जुलाई से टिकट बुक करने पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी की मदद से ही टिकट बुक हो पाएगा।
अब फर्जी टिकट बुकिंग पर लगेगी लगाम
इंडियन रेलवे के द्वारा अब फर्जी टिकट बुकिंग पर रोक लगाई जाएगी। रेलवे ने फैसला लिया है कि अब ओटीपी के बिना 15 जुलाई से टिकट बुक नहीं होगा। ट्रेन खुलने के 10 मिनट पहले भी यात्री कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं। इस नए नियम से रेल यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। रेलवे का यह फैसला यात्रियों के सफर को और आसान बना देगा।Indian Railway