Kal Ka Mousam :राजस्थान से लेकर यूपी-बिहार-दिल्ली समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें कल के मौसम का पूर्वानुमान
Kal Ka Mousam Update : राजस्थान से लेकर देशभर में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। बता दे कि मानसून से आज भी देश के जयादातर इलकों में जमकर बारिश हुई है। वहीँ कल 23 अगस्त को मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ताजा IMD अपडेट के अनुसार बता दे कि महाराष्ट्र, असम, मेघालय और मणिपुर राज्यों में भारी बारिश हो रही है। वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम? ( Delhi Weather Update)
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है। सुबह की तेज धूप दोपहर तक घने बादलों और बारिश में परिवर्तित हो जाती है, जिससे लोगों को बदलते मौसम का सामना करना पड़ रहा है। IMD के अनुसार, पूरे सप्ताह बारिश की संभावना बनी हुई है। 22 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा।
यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम? ( UP Weather Update)
उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अगले तीन दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में 22 से 25 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि आज भी कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।
बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम?( Bihar Weather Update)
बिहार के लोगों को आज से दो दिनों में उमस भरी गर्मी से निजात मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में दो दिनों तक 22 और 23 अगस्त को भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। निचले इलाकों में जलभराव और शहरी क्षेत्रों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
हिमाचल, उत्तराखंड और राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
22 और 23 अगस्त को, गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है । जबकि हिमाचल, उत्तराखंड और राजस्थान में अगले 7 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश होने वाली है।
बता दे की IMD अपडेट के अनुसार दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी भागों में आगामी तीन-चार दिनों में कहीं-कहीं भारी, अति भारी बारिश जारी रहने तथा शेष भागों में ज्यादातर स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.
वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 22 से 29 अगस्त के दौरान बारिश होने की संभावना .