Movie prime

Lado Laxmi Yojana: हरियाणा में 40 लाख महिलाओं का इंतजार खत्म, 2100-2100 रूपये हर माह खाते में डालेगी सरकार

500 करोड़ रुपये होंगे खर्च 

 
lado laxmi yojana

Lado Laxmi Yojana: हरियाणा में महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये मासिक दिए जाने की घोषणा किसी भी समय लागू हो सकती है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये का शगुन देने की घोषणा की थी। वित्त मंत्री के नाते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साल 2025-26 का बजट पेश करते हुए विधानसभा में इस योजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रविधान किया था। 

प्रदेश सरकार में इस बात को लेकर व्यापक स्तर पर मंथन चल रहा है कि लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर (श्रीपीएल) श्रेणी की महिलाओं को प्रदान किया जाए या फिर पति-पत्नी की आय मिलाकर तीन लाख रुपये वार्षिक तक आय वाली महिलाओं को लाडो लक्ष्मी माना जाए।

बीपीएल श्रेणी में 1.80 लाख रुपये वार्षिक तक आय वाले परिवारों की महिलाएं शामिल हैं। लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 2100 रुपये का शगुन प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ने होमवर्क लगभग पूरा कर लिया है। हर रोज कम से कम दो घंटे इस योजना को लागू करने के तरीके पर मंथन किया जा रहा है। 

लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 23 साल से 60 साल की उम्र वाली महिलाओं को 2100 रुपये का शगुन मिलेगा। हरियाणा सरकार यदि सिर्फ बीपीएल श्रेणी की महिलाओं को 2100 रुपये का शगुन देने का फैसला लेती है तो इसका लाभ करीब 25 लाख महिलाओं को मिलेगा और सरकारी खजाने से हर माह 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

 प्रदेश सरकार यदि तीन लाख रुपये तक आय वाले परिवारों के अंतर्गत आने वाली महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ देती है तो ऐसी महिलाओं की संख्या करीब 40 लाख बनेगी। तब बजट करीब 800 करोड़ रुपये मासिक बन जाएगा। लाहो लक्ष्मी योजना का लाभ उन महिलाओं को तेजी से चल रहा आयु वैरीफाई करने और परिवार पहचान पत्रों में बैंक खातों को जोड़ने का काम नहीं मिलेगा, जो पहले से बुढ़ापा पेंशन हासिल कर रही हैं।

 मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ जाल्दी प्रदान करने के लिए अधिकारियों को समस्त होमवर्क यथाशीघ्र पूरा करने के आदेश दिए हैं। परिवार पहचान पत्र (फैमिली आइडी) में महिलाओं के बैंक खातों को लिंक करने का काम बड़ी तेजी से चल रहा है। क्रिड पंचायत लेवल आपरेटर (सीपीएलओ) यह काम करने में जुटे हैं। 

साथ ही उन्हें परिवार पहचान पत्रों में महिलाओं की जन्म तिथि वैरीफाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने अपने मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के स्टेट कार्डिनेटर डा. सतीश खोला को निर्देश दिए हैं कि योजना को जितना जल्दी हो सके, धरातल पर लागू करने की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। करीब 70 प्रतिशत काम पूरा होने की सूचना है और बाकी बचा 30 प्रतिशत काम इस माह के अंत तक पूरा होने की संभावना है। लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ देने वाला हरियाणा देश का पहरता राज्य होगा।