LPG price Cut: एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, देखिए राजस्थान सहित इन राज्यों में नई कीमत - the bikaner news
Movie prime

LPG price Cut: एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, देखिए राजस्थान सहित इन राज्यों में नई कीमत

 
LPG price Cut: एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, देखिए राजस्थान सहित इन राज्यों में नई कीमत

LPG Price Update: देश में आज 1 अप्रैल से एलपीजी गैस सिलेंडर की दामों में कटौती करने का फैसला लिया गया है। नए वित्त वर्ष 2025-26 के शुरु होते ही पहले दिन गैस उपभोक्ताओं को तेल कंपनियों ने बड़ी सौगात दी है। राजस्थान प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में आज 1 अप्रैल से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कटौती के चलते बदल गए हैं।आज मंगलवार को अप्रैल महीने की पहली तारीख देश के करोड़ों लोगों के लिए राहत लेकर आई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेल कंपनियों ने आज एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये की बड़ी कटौती की है। देश में अब एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 41 रुपए सस्ता मिलेगा। राजस्थान सहित प्रदेश के कई राज्यों में लगातार बढ़ रही महंगाई के इस दौर में आमजन को गैस सिलेंडर की कीमत कम होने से राहत मिली है।

राजस्थान देश के विभिन्न राज्य में बदल गई है वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत

देश में आज 1 अप्रैल से तेल कंपनियों द्वारा 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती करने के बाद राजस्थान हरियाणा मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत बदल गई है। राजस्थान प्रदेश के बीकानेर में 19 किलोग्राम का वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर पहले जहां 1,865 रुपये का मिलता था, वह अब 41 की कटौती के साथ 1,824 रुपए का हो गया है।

हरियाणा प्रदेश के रोहतक में 19 किलोग्राम का वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर पहले 1,808.50 रुपये में मिल रहा था, अब यह गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को 1,767.50 रुपए में मिलेगा।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पहले 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,918 रुपये में मिलता था, जो अब कीमत में बदलाव के साथ 1877 रुपए प्रति सिलेंडर के हिसाब से मिलेगा।

पाठकों को बता दें कि 1 अप्रैल से तेल विपणन कंपनियों द्वारा किए गए कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन के बाद दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज से 1803 रुपए से घटकर 1762 रुपये हो गई है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत 1,808 रुपए प्रति सिलेंडर से घटकर 1,751 रुपए हो गई है।