Haryana Metro Update: हरियाणा में यहां जल्द दौड़ेगी Metro, लाखों यात्रियों को मिलेगा लाभ
दिल्ली के रिठाला से वाया नरेला-नाथूपुर तक लाई जा रही मेट्रो लाइन का विस्तार अब सोनीपत के सेक्टर- 7तक किया जाएगा। जमीन के सर्वे के लिए पटवारी नियुक्त किए गए हैं।
Haryana Metro Update : हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। जिसका लाभ हरियाणा समेत दिल्ली का भी सफर आसान होने वाला है। बता दे की अब पदेश में दिल्ली से सोनीपत तक मेट्रो चलेगी।
इससे यात्रियों को कई सुविधाएं मिल जाएंगी। इसको लेकर कवायत तेज की जा रही है। सरकार ने मेट्रो के विस्तार के लिए प्रस्ताव तैयार करके केंद्र सरकार को भेजा है।
Haryana Metro Update बताया जा रहा है कि दिल्ली के रिठाला से वाया नरेला-नाथूपुर तक लाई जा रही मेट्रो लाइन का विस्तार अब सोनीपत के सेक्टर- 7तक किया जाएगा।
जमीन के सर्वे के लिए पटवारी नियुक्त किए गए हैं। जो प्रस्ताव हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा है वह मंजूर हो गया तो विकास को नए अवसर मिलेंगे। Haryana Metro Update