Movie prime

New elevated road : चंडीगढ़ में बनेगा नया एलिवेटिड रोड, तीन राज्यों से बढ़ेगी सीधी कनेक्टिविटी 

चंडीगढ़ हैरीटेज कन्जर्वेशन कमेटी (CHCC) ने पीजीआई चंडीगढ़ से सारंगपुर के बीच में एलिवेटिड रोड बनाने का निर्णय लिया है

 
New elevated road : चंडीगढ़ में बनेगा नया एलिवेटिड रोड, तीन राज्यों से बढ़ेगी सीधी कनेक्टिविटी 

हरियाणा व पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में नया एलिवेटिड रोड बनाने का फैसला लिया है। एलिवेटिड रोड बनने से हरियाणा, पंजाब व हिमाचल से आने वाले लोगों को इससे सीधा लाभ मिलने वाला हैं। चंडीगढ़ हैरीटेज कन्जर्वेशन कमेटी (CHCC) ने पीजीआई चंडीगढ़ से सारंगपुर के बीच में एलिवेटिड रोड बनाने का निर्णय लिया है।

एलिवेटिड रोड बनने के बाद चंडीगढ़ पीजीआई के आसपास के क्षेत्र में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और वहां पर ट्रैफिक का दबाव भी कम हो गया। कमेटी से मंजूरी के बाद इसे इंजीनियरिंग विभाग को भेजा गया है। इस एलिवेटिड रोड को बनाने पर 70 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। 

एलिवेटिड रोड की तैयार हुई ड्राइंग 

चंडीगढ़ में बनने वाले एलिवेटिड रोड के प्रोजेक्ट की सभी तैयारी पूरी कर ली है। जहां पर ड्राइंग को तैयार करके चंडीगढ़ अर्बन प्लानिंग विभाग को भेजा गया है। चीफ आर्कर्टिक्ट ऑफिस से ड्राइंग को मंजूरी मिलने के बाद जरुरत पड़ने पर कंसल्टेंट की सहायता ली जाएगी, वरना सीधे टेंडर प्रक्रिया शुरु करने का फैसला लिया गया है। प्रोजेक्ट पर हुई थी बैठक चंडीगढ़ में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग रखी गई थी। 

यहां से शुरू होगा एलिवेटिड रोड

चंडीगढ़ डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि एलिवेटिड रोड के बनने के बाद पीजीआई के पास ट्रैफिक का लोड कम हो जाएगा। एलिवेटिड रोड बनाने की शुरुआत पीजीआई के पास खुड्डा लहौरा पुल से होगी। यहां से शुरुआत होने के बाद यह एलिवेटिड रोड खुड्डा जस्सू बाजार में तंग सड़कों, दुकानों, स्कूल और आबादी वाले एरिया से होकर सारंगपुर में बोटैनिकल गार्डन तक जाएगा

वहां से सीधे मार्ग से कनेक्ट होगी। सारंगपुर से PGI होते हुए मनीमाजरा तक इसी रूट पर मैट्रो कोरिडोर प्रोजेक्ट पर भी काम किया जाएगा। ऐसे में एलिवेटिड रोड बनाते समय कोई परेशानी ना हो इसकी भी व्यवस्था की गई है।