Movie prime
वन्देमातरम के 150 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होने वाले समारोह में मोदी करेंगे 150 का स्मारक सिक्का जारी
 
,,

नई दिल्ली।संस्कृति मंत्रालय 7 नवंबर, 2025 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उद्घाटन समारोह का आयोजन करेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक एक साल तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी उत्सव के औपचारिक शुभारंभ का प्रतीक है । 
मुद्रा विशेषज्ञ सुधीर लुणावत के अनुसार इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक 150 रुपए का स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे ।
यह सिक्का भारत सरकार की मुम्बई टकसाल में बनेगा । 32 ग्राम वजन के इस सिक्के में 60 फीसदी तांबा,20 फीसदी निकल और 20 फीसदी जस्ते का मिश्रण होगा ।
अनावरण के कुछ ही समय बाद मुंबई टकसाल द्वारा इस सिक्के को ऑनलाइन बिक्री किया जायेगा इसकी अनुमानित कीमत 1300 से 1500 रुपए के बीच होगी।