Railway News: रेलवे ने किया सफर को हाईटेक! यात्रियों को मिल रही नई सुविधाएं
Railway News:रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने होशियारपुर-जालंधर-आगरा एक्सप्रेस (11905/11906) के डिब्बों को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है यह ट्रेन अब पुराने आईसीएफ प्रौद्योगिकी डिब्बों के बजाय आधुनिक लिंके-हॉफमैन-बुश (एलएचबी) डिब्बों के साथ चलेगी। इसके बाद ट्रेन 150 + स्पीड की हाई स्पीड को भी छू पाएगी।Railway News
आपको बता दें कि नए एलएचबी कोच तेज गति को सहन कर सकते हैं और दुर्घटना के समय वे एक-दूसरे पर नहीं चढ़ते हैं, जिससे जान-माल का नुकसान होता है। इसके साथ ही नए डिब्बों में बैठने की व्यवस्था बेहतर है और जगह भी ज्यादा है। डिब्बों को बदलने के साथ-साथ होशियारपुर-जालंधर-आगरा एक्सप्रेस में डिब्बों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। ट्रेन में पहले 16 डिब्बे थे और अब इसमें 18 डिब्बे होंगे। रेलवे के इस फैसले से लोगों को राहत मिलेगी और सफर भी आसान होगा।Railway News