Movie prime

Indian Railway: रेलवे यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, विभाग ने इन 26 ट्रेनों में जोड़ें अतिरिक्त कोच, देखिए पूरी रिपोर्ट

मध्य रेलवे ने 26 ट्रेनों में स्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। इसमें प्रत्येक ट्रेन में चार जनरल श्णेणी के कोच जोड़े जाएंगे। जहां पर टिकट कंफर्म नहीं होने की सुरत में यात्री जनरल कोच में सफर कर सकें और अपने गतंव्य तक पहुंच  सके। रेलवे की इस योजना से उत्तर भारत के राज्य के साथ महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित कई राज्यों के यात्रियों को राहत मिलने वाली है। 
 
INDIAN RAILWAY

Indian Railway: भारतीय रेलवे विभाग ने जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर करने वाले यात्रियों को मध्य रेलवे ने बड़ी राहत दी है। यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर जनरल बोगी में यात्रा करनी पड़ती है और वह यात्रियों से खचाखच भरी रहती है। रेलवे ने पहले जहां पर आरक्षित बोगियों की संख्या को बढ़ाया था, अब जनरल यानी सामान्य डिब्बों की संख्या को भी बढ़ा दिया है। 

इसके कारण ट्रेन में यात्री आरामदाय सफर कर सकेंगे। मध्य रेलवे ने 26 ट्रेनों में स्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। इसमें प्रत्येक ट्रेन में चार जनरल श्णेणी के कोच जोड़े जाएंगे। जहां पर टिकट कंफर्म नहीं होने की सुरत में यात्री जनरल कोच में सफर कर सकें और अपने गतंव्य तक पहुंच  सके। रेलवे की इस योजना से उत्तर भारत के राज्य के साथ महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित कई राज्यों के यात्रियों को राहत मिलने वाली है। 

इन ट्रेनों में सितंबर 2025 में जोड़े गए अतिरिक्त कोच 

ट्रेन संख्या -  ट्रेन का नाम -प्रभावी तिथि
11001 सीएसएमटी-बल्हारशाह नंदीग्राम एक्सप्रेस में पांच सितंबर से 
 11002 बल्हारशाह - सीएसएमटी नंदीग्राम एक्सप्रेस में सात सितंबर से 
11027 दादर - सतारा एक्सप्रेस में पांच सितंबर से 

11028 सतारा - दादर एक्सप्रेस में छह सितंबर से  
11041 दादर - साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस में छह सितंबर से 
11042 साईंनगर शिर्डी- दर एक्सप्रेस सात सितंबर से 
22157 सीएसएमटी - चेन्नई एक्सप्रेस में पांच सितंबर से 

22158 चेन्नई -सीएसएमटी एक्सप्रेस में आठ सितंबर से 
11029 सीएसएमटी - कोल्हापुर कोयना एक्सप्रेस 
11030 कोल्हापुर - सीएसएमटी कोयना एक्सप्रेस में पांच सितंबर से 
11139 सीएसएमटी - होसपेटे एक्सप्रेस पांच सितंबर से 

11140 होसपेटे - सीएसएमटी एक्सप्रेस छह सितंबर से 
11005 दादर - पुदुचेरी एक्सप्रेस में सात सितंबर से 
11006 पुदुचेरी - दादर एक्सप्रेस में नौ सितंबर से 
11021 दादर - तिरुनेल्वेली एक्सप्रेस में नौ सितंबर से  
11022 तिरुनेल्वेली - दादर एक्सप्रेस में 11 सितंबर से 

11035 दादर - मैसुरु शरावती एक्सप्रेस में 11 सितंबर से 
11036 मैसुरु - दादर शरावती एक्सप्रेस में 14 सितंबर से 
01025 दादर - बलिया स्पेशल एक्सप्रेस में आठ सितंबर से  

01026 बलिया - दादर स्पेशल एक्सप्रेस में दस सितंबर से  
01027 दादर - गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस में छह सितंबर से 
01028 गोरखपुर - दादर स्पेशल एक्सप्रेस में आठ सितंबर से 

12135 पुणे - नागपुर एक्सप्रेस में छह सितंबर से  
12136 नागपुर - पुणे एक्सप्रेस में सात सितंबर से 
11403 कोल्हापुर - नागपुर एक्सप्रेस में पांच सितंबर से 
11404 नागपुर - कोल्हापुर एक्सप्रेस में छह सितंबर से