Movie prime

Jodhpur Special Train : खाटूश्याम व बाबा रामदेव के दर्शन हुए आसान, रेलवे ने चलाई चार स्पेशल ट्रेन 

जोधपुर से रामदेवरा स्पेशल ट्रेन के ठहराव के लिए स्टेशनों का निर्धारण किया गया है
 
Jodhpur Special Train : खाटूश्याम व बाबा रामदेव के दर्शन हुए आसान, रेलवे ने चलाई चार स्पेशल ट्रेन 

राजस्थान के लिए अगस्त माह मेलों के नाम रहने वाला है। इन मेलों में देश व विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु राजस्थान के विभिन्न जिलों में आने वाले है। अगले माह राजस्थान में जहां पर खाटूश्याम बाबा का मेला लगना है, वहीं रामदेवरा में बाबा रामदेव का मेला लगना है। इसी तरह गोगा पर गोगामेड़ी में भारी मेला लगने वाला है।

ऐसे में इन मेलों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं आने है। रेलवे ने इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान में स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एक अगस्त से शुरू हो जाएंगी। इसमें जहां खाटूश्याम के लिए हरियाणा के रेवाड़ी से रींगस व जयपुर से हरियाणा के भिवानी तक स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा।

इसमें अधिकतर खाटूश्याम मंदिर के श्रद्धालु यात्रा करेंगे और इसके अलावा अन्य यात्रियों को भी लाभ मिलने वाला है। इसी तरह रामदेवरा में लगने वाले बाबा रामदेव के मेले को लेकर जोधपुर से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है। यह ट्रेन अप व डाउन आएगी। इस ट्रेन का संचालन एक अगस्त को हो जाएगा और सात सितंबर तक चलेगी। इसी दौरान यह ट्रेन जोधपुर से रामदेवरा तक कुल 38 फेरे लगाएगी। 

जोधपुर से रामदेवरा स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

रेलवे विभाग द्वारा जोधपुर से रामदेवरा तक चलाई गई स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि विभाग ने स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल बना दिया है। एक अगस्त से इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा और सा सितंबर तक इसका संचालन होगा।

इस ट्रेन की शुरुआत जोधपुर रेलवे स्टेशन से होगा।  स्पेशल ट्रेन जोधपुर रेलवे स्टेशन से सुबह 4 बजे चलेगी। इस दौरान कई स्टेशनों पर ठहराव के बाद 7:45 बजे रामदेवरा पहुंच जाएगी। इसी तरह दूसरी ट्रेन रामदेवरा रेलवे जंक्शन से सुबह 8:25 बजे चलेगी दोपहर 12 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए आठ कोच लगाए गए है और ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित होगी। 

इन स्टेशनों पर ट्रेन करेगी ठहराव

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जोधपुर से रामदेवरा स्पेशल ट्रेन के ठहराव के लिए स्टेशनों का निर्धारण किया गया है। बाबा रामदेव मेला के लिए चलाई गई इस ट्रेन का रास्ते में आने वाले राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानियां, तिंवरी, ओसियां, मारवाड़ लोहावट व फलोदी स्टेशनों पर ठहराव होगा। जहां पर दो मिनट के लिए ठहराव होगा और उसे बाद आगामी स्टेशन के लिए रवाना हो जाएगी।