Movie prime

Girdawari app : राजस्थान में किसान खुद करेंगे गिरदावरी, मोबाइल ऐप के माध्यम से गिरदावरी की सुविधा शुरू 

नए गिरदावरी ऐप को खुद ही किसान मोबाइल में डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए राजस्व मंडल की वेबसाइट, अपना खाता पोर्टल, एसएसओ आईडी पोर्टल आदि राजकीय वेबसाइट पर भी राज किसान गिरदावरी मोबाइल एप डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है
 
Girdawari app : राजस्थान में किसान खुद करेंगे गिरदावरी, मोबाइल ऐप के माध्यम से गिरदावरी की सुविधा शुरू 

राजस्थान के किसान अब अपनी फसल की गिरदावरी खुद ही कर सकेंगे। राजस्थान सरकार ने इसके लिए आनलाइन मोबाइल ऐप की सुविधा की शुरुआत की है। इस ऐप के माध्यम से किसान उसके खेत में लगी फसल की गिरदावरी खुद ही कर सकेंगे। अगर पटवारी की गिरदावरी में कुछ गलत दर्शाया गया है तो पटवारी उसको भी देख सकता है और उसको तुरंत ही संशोधन करवा सकता है। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से किसान अपने खेत की जमाबंदी की प्रति डाउनलोड भी कर सकता है। 

एक अगस्त से ऐप की हो जाएगी शुरुआत 

आनलाइन गिरदावरी ऐप की लाइव टेस्टिंग वीरवार को राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने पूरी टीम के साथ किया गया। इस दौरान खेतों में जाकर किसानों के सामने ही गिरदावरी का ट्रायल किया गया। हालांकि एक अगस्त से इस ऐप की शुरुआत हो जाएगी। जहां पर किसान अपने खेत की गिरदावरी कर सकेंगे। 

यहां से डाउनलोड कर सकेंगे ऐप

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए नए गिरदावरी ऐप को खुद ही किसान मोबाइल में डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए राजस्व मंडल की वेबसाइट, अपना खाता पोर्टल, एसएसओ आईडी पोर्टल आदि राजकीय वेबसाइट पर भी राज किसान गिरदावरी मोबाइल एप डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है।

कृषि विभाग द्वारा भी अधिक से अधिक किसानों द्वारा मोबाइल एप डाउनलोड करने व स्वयं गिरदावरी करने हेतु किसानो को जागरूक किया जा रहा है। इसी प्रकार राज्य के सभी 41 जिलों में लगभग 1100 पटवारीगण द्वारा लाइव टेस्टिंग की गई।