School Holiday: हरियाणा में सभी स्कूल-कॉलेज बंद, सरकार ने घोषित किया एक दिन का अवकाश, जानिए वजह
School Holiday: हरियाणा में स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों व स्टाफ को एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी का मौका मिला है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय एक दिन का अतिरिक्त अवकाश की घोषणा की है। प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थान 26 जुलाई को पूरी तरह से अवकाश रहेगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने यह छुट्टी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीईटी 2025 की परीक्षा के आयोजन के चलते की गई है।
आपको बता दे कि सीईटी की परीक्षा 26 व 27 जुलाई को आयोजित की जा नही है। जहां पर 26 जुलाई का शनिवार है और 27 का रविवार है। 26 जुलाई को सभी शैक्षणिक संस्थानों में कक्षाएं लगनी थी, लेकिन सीइटी के चलते इस दिन किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश मान्य नहीं है और कक्षाएं लगाने पर भी प्रतिबंध है।
हालांकि निजी स्कूल संचालकों ने इस फैसले का विरोध किया था और कहा था कि जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है, केवल उनकी छुट्टी कर दी जाए, लेकिन सीइटी की परीक्षा के लिए सरकार द्वारा बस सेवा को फ्री किया गया है। इसके अलावा बस स्टैंड तक रोडवेज की बसों से परीक्षार्थी आ सकेंगे। इसके अलावा आगे परीक्षा केंद्रों पर लेकर जाने के लिए सरकार द्वारा निजी स्कूलों की बसों को लगाया गया है। School Holiday
26 जुलाई का अवकाश
ऐसे में सरकार दूसरे निजी स्कूलों की बसों को परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लेकर आने में प्रयोग कर सकती है। ऐसे में सभी शैक्षणिक संस्थानों का अवकाश घोषित किया गया है। निदेशालय की तरफ से सभी शैक्षणिक संस्थानों में 26 जुलाई का अवकाश रखने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दे दिए है। School Holiday
अगर इस दौरान कोई स्कूल खुला मिलता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिन स्कूलों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उसके पूरे स्टाफ की लिस्ट ले ली गई है। जहां पर जिन कर्मचारियों की परीक्षा में डयूटी है, उनको ही अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा, जबकि स्कूल के दूसरे स्टाफ को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।School Holiday