Movie prime

Airport Starts : अब इस शहर से घरेलू व अंतराष्ट्रीय विमान भरेंगी उड़ान, एयरपोर्ट का लाइसेंस अपग्रेड

एयरपोर्ट विजुअल फ्लाइंग रूल्स (वीएफआर) श्रेणी से इंस्ट्रूमेंट फ्लाइंग रूल्स (आइएफआर) श्रेणी में आ गया
 
Airport Starts : अब इस शहर से घरेलू व अंतराष्ट्रीय विमान भरेंगी उड़ान, एयरपोर्ट का लाइसेंस अपग्रेड

लंबे इंतजार के बाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर उड़ान भरने का इंतजार खत्म हुआ है। मंगलवार को एयरपोर्ट के लिए आइएफआर लाइसेंस मिल गया। इसके बाद इस एयरपोर्ट से रात व दिन दोनों व किसी भी मौसम में उड़ान भरी जा सकती है। इसके लिए एयरपोर्ट को लाइसेंस मिलने पर खुशी जताई है। इस एयरपोर्ट से पहले दिल्ली के लिए फ्लाइट की शुरुआत की थी, लेकिन आईएफआर नहीं होने के कारण इसको बंद कर  दिया था।

अब डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने मंगलवार को एयरपोर्ट का लाइसेंस अपग्रेड कर दिया। इसके साथ ही एयरपोर्ट विजुअल फ्लाइंग रूल्स (वीएफआर) श्रेणी से इंस्ट्रूमेंट फ्लाइंग रूल्स (आइएफआर) श्रेणी में आ गया। इससे एयरपोर्ट प्रशासन ने ठंड के मौसम के साथ पर्यटन सीजन में नियमित उड़ान शुरू हो जाएंगी। इस एयरपोर्ट से घरेलू व अंतरराष्ट्रीय स्तर की उड़ान की शुरूआत होगी। 

आइएफआर श्रेणी के लाइसेंस के लिए प्रक्रिया पिछले दो वर्षों से चल रही थी। इसके लिए एयरपोर्ट पर डापलर वेरी ओमनी रेंज (डीवीओआर), डिस्टेंस मेजरिंग इक्यूपमेंट (डीएमई), नान बैंडेड नेविगेशन (एनबीएन) सहित अन्य नेविगेशनल सिस्टम स्थापित किए गए थे। डीजीसीए के निरीक्षण के दौरान विमान ने तीन दिन में 13 बार उड़ान भरकर नेविगेशनल सिस्टम का परीक्षण किया।

डीजीसीए की विशेषज्ञ टीम ने तीन बार दौरा कर इन सिस्टम्स का परीक्षण किया। अंतिम निरीक्षण असिस्टेंट डायरेक्टर वेदप्रकाश प्रजापति के नेतृत्व में 10 जून को हुआ था। इसके बाद लाइसेंस जारी किया गया। आइएफआर के अभाव में विमानन कंपनियां उड़ान सेवा में रुचि नहीं दिखा रही थीं, लेकिन अब इस लाइसेंस के मिलने से कंपनियों के उड़ान भरने की संभावना बढ़ गई है।