कल भैरवअष्टमी पर होगा इस मंदिर में महाप्रसादी का आयोजन
Dec 4, 2023, 19:30 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- छोटी काशी बीकानेर में कल मंगलवार को भैरवअष्टमी पर शहर के सभी भैरव मंदिर में धूमधाम से पर्व मनाया जायेगा सभी मंदिरों को रोशनी से सजाकर अलग अलग तरीके से श्रृंगार पूजा अर्चना होगी।साले की होली चौक के पास शिवराज जी किराडू गली में बने प्राचीन मंदिर में भी हर साल की तरह इस बार भी भव्य आयोजन होगा और सभी भक्तों के लिए महाप्रसादी भी होगी। सभी भक्त सादर आमंत्रित है।इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है।