राम आएंगे मेरे राम आएंगे गाने के पोस्टर का हुआ विमोचन
Jan 13, 2024, 01:03 IST
THE BIKANER NEWS. बीकानेर । स्थानीय लालगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय मे जिला बीकानेर माहेश्वरी महिला संगठन का "राम आयेंगे मेरे राम आयेंगे "पोस्टर का लोकार्पण सुश्री सिद्धि कुमारी विधायक पूर्व के कर कमलो द्वारा किया । लोकार्पण अवसर पर माहेश्वरी समाज के गण मान्य लोगों मे श्री बजरंग लाल मोहता, राजेश मोहता, पार्षद सुमन छाजेड़, लोक गायिका श्रीमती अनिता मोहता,शक्ति,रेखा जी, कंचन, अंजु देवी, विभा जी, अनुभा जी निशा जी आदि उपस्थित थे।