
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, चैत्र प्रतिपदा के मौके पर कल बीकानेर शहर में निकलने वाली हिन्दू धर्म यात्रा और महाआरती के आयोजन में इस बार नया नवाचार होने वाला है।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए हिन्दू जागरण मंच के प्रांत सह-संयोजक शैलेष गुप्ता ने बताया कि इस बार धर्मयात्रा मे पहली बार तीन रंग की गुलाल से आसमान में तिरंगा बनाया जाएगा केसरिया,सफेद और हरे रंग की गुलाल को सिलेंडरों से उड़ाकर आकाश में तिरंगे की आकृति बनाई जाएगी,साथ ही इस बार भगवान की सचेतन झांकियां भी निकाली जाएगी।
इसके अलावा दस बच्चों की ओर से गीता का वाचन किया जाएगा,आम युवा राष्ट्रवाद व धर्म का सामन्जस्य के साथ भजनों की प्रस्तुतियां देंगे, गुप्ता ने बताया कि महाआरती के दौरान आमजन के जुड़ाव के लिये दस जगहों पर आरती का आयोजन भी रखा गया है।
शाम को साढ़े सात बजे जूनागढ़ के सामने होने वाली महाआरती के दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि मंच के कार्यकर्ता गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में धर्मयात्रा में शामिल होने के लिए लोगों की बैठकें ले रहे हैं।इसके अलावा बीकानेर नगर निगम एरिया के बाहर नाल,उदयरामसर,महाजन सहित कई ग्रामीण इलाकों में भी केसरिया ध्वज,पताकाओं को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है ताकि वे अपने-अपने एरिया में धर्मयात्रा निकाल सके।
एम एम ग्राउंड से रवाना होगी धर्मयात्रा
धर्मयात्रा कल 30 मार्च को शाम 4 बजे एमएम ग्राउंड से शुरू होगी। जो गोकुल सर्किल होते हुए नत्थूसर गेट पहुंचेगी। नत्थूसर गेट से बारह गुवाड़, सदाफते, रत्ताणी व्यासों का चौक,हर्षों का चौक,मोहता चौक,सराफा बाजार,दाऊजी मंदिर,जोशीवाड़ा,कोटगेट,केईएम रोड,रतनबिहारी पार्क सार्दुल सर्किल के रास्ते जूनागढ़ तक पहुचेगी। धर्मयात्रा का जगह-जगह पर स्वागत-सत्कार होगा। शाम को साढ़े सात बजे जूनागढ़ के सामने मां भारती की आरती होगी। आरती में संत- महात्मा शामिल होंगे।