breaking newsराजनीतिराजस्थान

पूर्व विधायक कल्ला की प्रतिमा का अनावरण कल

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर. जैसलमेर के पूर्व विधायक और गांधीवादी नेता गोवद्र्धन कल्ला की स्थानीय एयरफोर्स चौराहा के पास स्थापित आदमकद प्रतिमा का 19 नवम्बर को प्रात: 11 बजे समारोहपूर्वक अनावरण किया जाएगा।

नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जैसलमेर सहित समूचे पश्चिमी राजस्थान के विकास और यहां की जनसमस्याओं के समाधान के लिए जीवनभर कार्यरत रहे पूर्व विधायक को सर्व समाज की तरफ से श्रद्धांजलि स्वरूप यहां प्रतिमा की स्थापना की गई है। जिसका अनावरण मंगलवार को करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राजनीतिक नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि और आमजन उपस्थित होकर पूर्व विधायक की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!