
कैलाश बिस्सा
THE BIKANER NEWS.जैसलमेर। प्रतिवर्ष की भांति गोपाष्टमी 9 नवंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। आसनी रोड पर स्थित मेलाप मंदिर से भगवान गोवर्धननाथजी की सवारी आसनी रोड से गड़ीसर पर स्थित बिस्सा बगीची जाएगी। बिस्सा बगीची को दीप मालाओं से दूल्हन की तरह सजाया जाएगा। पूजा अर्चना दीपदान करके शाम 8 बजे पालकी में सवार होकर गोवर्धननाथ जी की सवारी मेलाप मंंदिर आएगी। मुखिया प्रकाश जोशी ने सभी वैष्णव जनों एवं भक्त जन से अनुरोध किया है वे इस पावन पर्व का लाभ प्राप्त करे।