Movie prime

राजस्थान बोर्ड की 12वीं का परिणाम हुए जारी, फटाफट यहाँ से करें चेक 

इस साल परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 93 हजार 616 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे। इनमें से साइंस में 2 लाख 73 हजार 984, कॉमर्स में 28 हजार 250, आट्‌र्स में 5 लाख 87 हजार 475 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3907 स्टूडेंट थे।RBSE 12TH result Link

 
राजस्थान बोर्ड की 12वीं का परिणाम हुए जारी, फटाफट यहाँ से करें चेक 

RBSE 12TH result Link : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है।आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अभी परिणाम चेक कर सकते है   बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर महेशचंद शर्मा ने विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया।

साइंस का रिजल्ट 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आट्‌र्स का 97.78% रहा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर नागौर जिला‌ कलेक्ट्रेट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। उन्होंने कहा- सभी को बधाई देना चाहता हूं। इस बार रिजल्ट भी बेहतर रहा।RBSE 12TH result Link

इस साल परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 93 हजार 616 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे। इनमें से साइंस में 2 लाख 73 हजार 984, कॉमर्स में 28 हजार 250, आट्‌र्स में 5 लाख 87 हजार 475 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3907 स्टूडेंट थे।RBSE 12TH result Link

बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थीं। अंतिम परीक्षा 9 अप्रैल को थी। स्टूडेंट अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।

शर्मा ने बताया- बोर्ड की ओर से 10वीं क्लास का रिजल्ट भी जल्दी ही घोषित किया जाएगा, जिसकी तिथि की घोषणा भी जल्द की जाएगी।RBSE 12TH result Link