Movie prime

Rajasthan News : राजस्थान में अब केवल चार घंटे ही खुलेंगे स्कूल, इस टाइम होगी स्कूलों की छुट्टी

जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्कूल समय बदल दिया। कक्षा आठ तक के बच्चों की पढ़ाई अब सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगी और साढ़े 11 बजे तक चलेगी। स्कूलों का यह समय सत्रांत तक यही रहेगा। 
 
Rajasthan News : राजस्थान में अब केवल चार घंटे ही खुलेंगे स्कूल, इस टाइम होगी स्कूलों की छुट्टी

Rajasthan News :  राजस्थान में इन दिनों भंयकर गर्मी पड़ रही हैं। गर्मी के चलते स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही हैं। राजस्थान के अलवर जिले में भीषण गर्मी व लू का सामना कर रहे स्कूली बच्चों के लिए व पेरेंट्स के लिए राहत भरी खबर है। अब स्कूल केवल चार घंटे ही लगेंगे। 

अलवर  जिला कलक्टर ने सरकारी व निजी स्कूलों के प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के स्कूल समय में बदलाव किया है। अब बच्चों की छुट्टी पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे हो जाएगी।  बच्चों से लेकर पेरेंट्स की दिक्कतों को प्रशासन के सामने पहुंच रही थी। पेरेंट्स की मांग पर जिला कलक्टर ने इस पर मुहर लगा दी। 

अभी तक प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी दोपहर साढ़े 12 के बाद हो रही थी। इसी समय आसमान से आग बरस रही है। जैसे ही कक्षाकक्ष से बच्चे बाहर आ रहे थे, उनका दिमाग गर्मी से चकरा रहा था। कुछ की तबीयत खराब हो रही थी।

जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्कूल समय बदल दिया। कक्षा आठ तक के बच्चों की पढ़ाई अब सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगी और साढ़े 11 बजे तक चलेगी। स्कूलों का यह समय सत्रांत तक यही रहेगा। 

कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों, स्टाफ व संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। जिला कलक्टर ने कहा है कि आदेशों की अवहेलना किसी भी स्कूल प्रशासन ने की तो कार्रवाई होगी।