Movie prime

RBSE Rajasthan Board 12th Topper List : RBSE 12वीं बोर्ड के रिजल्ट के तीनों संकायों में किन-किन छात्रों ने लहराया परचम, देखें टॉपर्स लिस्ट

राजस्थान में आज जारी हुए इस परिणाम में  साइंस का रिजल्ट 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आट्‌र्स का 97.78% रहा है. साइस का परिणाम 98.43% रहा. इसमें लड़कों का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.07% और लड़कियों का रिजल्ट 99.02% रहा. 

 
RBSE Rajasthan Board 12th Topper List : RBSE 12वीं बोर्ड के रिजल्ट के तीनों संकायों में किन-किन छात्रों ने लहराया परचम, देखें टॉपर्स लिस्ट

RBSE Rajasthan Board 12th Topper List  बता दे की काफी समय के बाद आज 22 मई को शाम 5 बजे बाहरवीं कक्षा के परिणाम जारी किये . बता दे की  राजस्थान में आज जारी हुए इस परिणाम में  साइंस का रिजल्ट 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आट्‌र्स का 97.78% रहा है.

साइस का परिणाम 98.43% रहा. इसमें लड़कों का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.07% और लड़कियों का रिजल्ट 99.02% रहा. 


कॉमर्स संकाय में  कुल 28,248 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 28,010 ने परीक्षा दी. वाणिज्य का कुल परिणाम 99.07% रहा


आर्ट्स संकाय में सर्वाधिक 5,87,444 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 5,78,164 ने परीक्षा दी. आर्ट्स संकाय में कुल परिणाम 97.78% रहा.


डीग की प्रगति अग्रवाल ऑटर्स संकाय में हासिल किया टॉप स्थान

डीग के कामा कस्बे की प्रगति अग्रवाल ने 12th कला विज्ञान में परचम लहराया है. 12वीं के कला विज्ञान में 498 अंक प्राप्त कर 99.60 प्रतिशत के साथ टॉपर लिस्ट में पहले स्थान पर है. RBSE Rajasthan Board 12th Topper List 

RBSC 12th Result: डूंगरपुर में नैंसी कलाल ने आर्ट्स ने मारी बाजी

गुरुकुल स्कूल डूंगरपुर की छात्रा नैन्सी कलाल ने आर्ट्स में 99.40 पर्सेंट के साथ टॉप किया है. डूंगरपुर जिले में आर्ट्स का रिजल्ट 97.56 पर्सेंट रहा. इस बार 0.68 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है. RBSE Rajasthan Board 12th Topper List 



 

RBSC 12th Result Toppers: तीनों संकायों में टॉप पर बेटियां देखे नाम

कामर्स की टॉपर

  • कंगना- 99.20%

साइंस की टॉपर

  • प्रीति- 99.80%

आर्ट्स की टॉपर

  • अनुप्रिया राठौड़- 99.60%
  • प्रगति अग्रवाल- 99.60%
  • प्रियंका- 99.60%
  • उर्मिला- 99.60%