राजस्थान के सरकारी व निजी स्कूलों में 60 प्रतिशत अंक वाले छात्रों की मौज, मिलेगा ये लाभ
Rajasthan News: राजस्थान के राजकीय व निजी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल दी जाएगी। सत्र 2024-25 में प्रदेश के करीब 3 हजार 300 से अधिक विद्यार्थियों को इन साइकिल का वितरण होगा। इसके लिए विद्यालयों की ओर से ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण के बेनिफिशियर पोर्टल पर विद्यालय लॉगिंग के माध्यम से 16 मई तक करना होगा।
साइकिल कक्षा 6 से 11वीं तक के विद्यार्थियों को दी जाएगी। इस योजना में विमुक्त जातियां 9, घुमंतू व अर्द्धघुमंतू जातियां 10 तथा अर्द्धघुमंतू जातियां 13 शामिल रहेंगी। विमुक्त जातियों में बावरी, कंजर, सांसी, बागरी, बावरिया, मोगिया, नट, नाइक, मुल्तानिस व भाट जाति के विद्यार्थियों को साइकिल दी जाएगी।
वहीं घुमन्तू व अर्द्धघुमंतू जातियों में बालदीयाज, बंजारा, परधिस, दोमाबरिस, गाडिया लोहार, इरानिस, जोगी कालबेलिया, जोगी कनफटा, खुरफलट्स, सिकलीगर, घीसादिस तथा अर्द्धघुमंतू जातियों में रेबारी, राठ, मांगलियास, बायास, कन्नीस, जंगलस, सिंदलस, जोगी, गिरीनाथ, अजयपाल, अगमनाथ, नामाथ, जालंधर, रामास्वामी, भारादिजाधव आदि के विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया।
यह देने होंगे दस्तावेज
जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अंक तालिका, शपथ पत्र।
यह विद्यार्थी होंगे पात्र
इस योजना में साइकिल प्राप्त करने के लिए हर कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शामिल किए जाएंगे।
इसमें न्यून से अधिक आय की ओर से बढ़ते हुए मेरिट का निर्धारण किया जाएगा। अंतिम स्थान पर एक से अधिक विद्यार्थी होने पर जन्म तिथि पर मेरिट बनाई जाएगी।