Movie prime

Success Story: ब्यूटी सैलून चलाने वाली महिला ने रचा इतिहास, घरेलू हिंसा के बाद भी नहीं मानी हार, मेहनत से बन गई IAS अधिकारी 

UPSC की परीक्षा को पास करके IAS-IPS अधिकारी बने। लेकिन इस परीक्षा को पास करना बहुत ही कठिन होता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
 
Success Story: ब्यूटी सैलून चलाने वाली महिला ने रचा इतिहास, घरेलू हिंसा के बाद भी नहीं मानी हार, मेहनत से बन गई IAS अधिकारी 

IAS Savita Pradhan Success Story : देश में लाखों उम्मीदवारों का सपना होता है कि UPSC की परीक्षा को पास करके IAS-IPS अधिकारी बने। लेकिन इस परीक्षा को पास करना बहुत ही कठिन होता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

 

कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है जिनकी 16 साल की उम्र में शादी हो गई और घरेलू हिंसा का भी शिकार हुई। हम बात कर रहे है IAS सविता प्रधान की।

सविता मध्य प्रदेश के मंडई गांव के एक आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखती है। सविता को स्कूल में स्कॉलरशिप मिलने से उन्होंने अपनी 10वीं कक्षा को पास किया। सविता अपने गांव की पहली लड़की थी जो 7 किलोमीटर दूर स्कूल में एडमिशन लिया।IAS Savita Pradhan Success Story

 

सविता की मां ने स्कूल की फीस भरने के लिए नौकरी की। सविता का सपना था कि वो डॉक्टर बने। लेकिन सविता का स्कूल खत्म होने ही वाला था कि 16 साल की उम्र में सविता की शादी एक अमीर घर में कर दी।

शादी होने के बाद ससुराल वालों और पति से घरेलू हिंसा की शिकार हुई। सविता का पति उन्हें मारता- पीटता भी था। कई बार उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी। सविता के दो बच्चे होने के बाद भी ये हिंसा का शिकार होती रही।

इस हिंसा से हारकर सविता ने अपनी जान देने की कोशिश भी की। लेकिन बच्चों को देखकर उनमें हिम्मत आ गई और वो सिर्फ 2700 रुपये लेकर अपने दोनों बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गईं। बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए सविता ने ब्यूटी सैलून का काम करना शुरू कर दिया।IAS Savita Pradhan Success Story

साथ ही बच्चों को ट्यूशन भी देती थी। सविता के परिवार वालों ने उस समय उनका साथ दिया।  ब्यूटी सैलून के काम के साथ भोपाल के बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में बीए की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद सविता ने UPSC की परीक्षा के बारे में सुना और खुद तैयारी करनी शुरू कर दी।

सविता ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय के साथ 24 साल की उम्र में अपने पहले ही अटेंप्ट इस परीक्षा को पास कर लिया। उसके बाद उन्हें मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद नौकरी मिली।IAS Savita Pradhan Success Story

उसके बाद उन्हें प्रमोशन मिली और वे IAS अधिकारी बन गई। तलाक होने के बाद सविता ने दूसरी शादी कर ली। सविता का एक खुद का यूट्यूब चैनल है जिसका नाम है 'हिम्मत वाली लड़कियां'।