Success Story: खूबसूरती में बॉलीवुड एक्टर्स को मात देती है ये IAS लेडी अफसर, UPSC की परीक्षा में 5 बार हुईं फेल, फिर ऐसे किया सपना साकार
साल 2017 में प्रियका ने UPSC की परीक्षा का अपना पहला अटेंप्ट दिया, लेकिन तैयारी अच्छी न होने के कारण वे प्रीलिम्स भी क्वालीफाई नहीं कर पाई. अपने दूसरे अटेंप्ट में प्रियंका 0.7 नंबर से चूक गई थी.IAS Priyanka Goel Success Story
IAS Priyanka Goel Success Story : सिविल सर्विस बहुत सी परीक्षाएं आयोजित करवाते है. लेकिन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)की परीक्षा देश में सबसे कठिन मानी जाती है. इस परीक्षा को देने के लिए लाखों उम्मीदवार आते है.
इनमें से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS या IPS अधिकारी बनते है. आज हम आपको एक ऐसी महिला अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने 5 बार UPSC की परीक्षा में फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी.
हम बात कर रहे है IAS प्रियंका गोयल(IAS Priyanka Goel) की. प्रियकां को कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ा. प्रियंका देखने में किसी हीरोइन से कम नहीं है. प्रियंका गोयल दिल्ली की रहने वाली है. प्रियंका ने 12वीं में 93% अंक हासिल किए थे.IAS Priyanka Goel Success Story
उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के केशव महाविद्यालय (KMV) से बी.कॉम की डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद ही प्रियंका ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी.
साल 2017 में प्रियका ने UPSC की परीक्षा का अपना पहला अटेंप्ट दिया, लेकिन तैयारी अच्छी न होने के कारण वे प्रीलिम्स भी क्वालीफाई नहीं कर पाई. अपने दूसरे अटेंप्ट में प्रियंका 0.7 नंबर से चूक गई थी.IAS Priyanka Goel Success Story
तीसरी और चौथी बार भी प्रियंका इस परीक्षा को पास नहीं कर पाई. उसके बाद 5वीं बार इस परीक्षा में असफल रही लेकिन प्रियंका ने हार नहीं मानी. छठे अटेंप्ट में प्रियंका ने कड़ी मेहनत की और UPSC की परीक्षा में ऑल इंडिया 369वीं रैंक हासिल की.
उसके बाद प्रियंका को IAS अधिकारी बनी. प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर भी है. प्रियंका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों में फॉलोअर्स हैं. IAS Priyanka Goel Success Story